राजगढ़। गुरू सप्तमी पर्व को लेकर नगर परिषद द्वारा मोहनखेड़ा गेट के सामने स्थित ओल्ड हाईवे से लेकर महावीरजी मंदिर तक एलोजन लगाकर प्रकाष की व्यवस्था की गई हैं। ताकि रात में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेषानी नहीं हो। नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक जैन ने बताया कि मोहनखेड़ा तीर्थ पर देशभर से श्रद्धालु आते है।
इसके चलते नगर के राजेंद्र भवन स्थित गुरूदेव की अंतिम देशना स्थली पर भी अनेक राज्यों से दर्शन-वंदन के लिए पहुंचगे। इसके मद्देनजर मोहनखेड़ा गेट से महावीरजी मंदिर तक प्रकाश की व्यवस्था की गई हैं। पूरे रास्ते में करीब 40 स्थानों पर एलोजन लगाए गए हैं।