सरदारपुर – सीएम राइस स्कूल में सामुहिक सूर्य नमस्कार का हुआ आयोजन, एसडीएम सहित अन्य हुए शामिल

सरदारपुर। सीएम राइस स्कूल सरदारपुर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिमसें सरदारपुर एसडीएम आशा परमार, बीईओ लाभु चारण, पीएचई एसडीओ नवल सिह भूरिया, मंडल संयोजक प्रकाश पँवार तथा समाजसेवी भगवान भाई पाटिदार मुख्य रूप से शामिल हुए।

आयोजन के दौरान सूर्य नमस्कार के साथ ही विभिन्न योग एवं आसन भी हुए एवं इनका महत्व भी बताया गया। वही मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण भी हुआ। आयोजन में स्कूली विद्यार्थियों के साथ ही नागरीको ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन संजय दीक्षित ने किया तथा अंत में आभार प्राचार्य झेड एस पटेल ने व्यक्त किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!