राजगढ़। सायबर अपराधों को रोकने के लिए प्रदेशभर में पुलिस द्वारा सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत राजगढ़ थाना पुलिस द्वारा राजगढ़ की शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राजगढ़ थाने के उप निरीक्षक अशोक शर्मा व सहायक उप निरीक्षक सुनिल राजपूत द्वारा विभिन्न जानकारियां दी गई।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट ना स्वीकार करने, अपने किसी भी प्रकार का गुप्त पिन पासवर्ड किसी से साझा न करने, अनजान व्यक्तियों द्वारा भेजी गई किसी भी प्रकार की लिंक पर क्लिक न करने, किसी प्रकार की कोई एप्लीकेशन इंस्टॉल ना करने, सोशल मीडिया पर लालच में लेकर कस्टम ड्यूटी एक्सचेंज चार्ज आदि के नाम पर किसी प्रकार की राशि ने जमा न करने, व्हाट्सएप या अन्य मैसेंजर पर आने वाले वीडियो कॉल को स्वीकार न करने तथा अपनी निजी तस्वीरें, वीडियोसोशल मीडिया पर साझा ना करने की समझाइश दी गई। इस दौरान राजगढ़ थाने का पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहा।