सरदारपुर – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने फूंका मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला, जनता की मांग को ‘भीख’ बताने पर किया विरोध

सरदारपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर द्वारा गुरूवार को टंकीपुरा चौराहे पर प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया गया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार ने बताया कि विगत दिवस सार्वजनिक कार्यक्रम मे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा कहा गया था कि जनता भिखारी की तरह आवेदन लेकर आ जाती है और एक हार के बदले टोकरिया भरकर आवेदन दे जाती है।

मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने बयान से जनता का अपमान किया है। इसलिए विरोध स्वरूप पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के दौरान कालु गणावा, दिनेश चौंधरी, शांतिलाल कटारा, तुषार गौराना, राजेश गुण्डिया, करण डामोर, माना तडवी, भमरसिंह गामड़ सहित अन्य उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!