सरदारपुर। प्रसिद्ध जैन तीर्थ भोपावर में 14 मार्च को गल-चूल मेले का आयोजन होगा। मेले में आसपास क्षेत्र के सैकड़ो गांवों से बड़ी संख्या में मन्नतधारी शामिल होकर गल घुमकर अपनी मन्नत पूरी करेंगे। भोपावर में परंपरागत धुलेंडी के दिन लगने वाले गल-चूल मेले को लेकर ग्राम पंचायत भोपावर द्वारा तैयारियां की जा रही है।
ग्राम पंचायत भोपावर के सरपंच प्रतिनिधि मदन मखोड़ ने बताया कि मेले में ग्राम पंचायत द्वारा पेयजल ओर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी। वही झूले-चकरी वालो को भी स्थान दिया जा रहा है। प्रतिवर्ष लगने वाले गल-चूल मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहेगा।
मेले को लेकर ग्राम पंचायत उप सरपंच हेमंत डांगी, सचिव मुन्नालाल परमार, सहायक सचिव मोहन मारू, मोबिलाइजर दीपिका भूरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि तैयारियों में जुटे है।