ब्रेकिंग

राजगढ़ – न्यू टैलेंट पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम रहा उत्कृष्ट

राजगढ़। नगर की न्यू टैलेंट पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।

प्राचार्य विजयसिंह तोमर एवं गणेश पाटीदार ने बताया कि कक्षा दसवीं में 68 में से 53 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। वहीं 12 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जिसमें कुल 9 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत के ऊपर अंक अर्जित किए है।

जिसमें बालिका महक मिरदवाल ने सर्वाधिक 96.4% अंक अर्जित किए वहीं अन्वी जैन 94.4 प्रतिशत , खुशबू जोशी 93.4% , गोकुल गहलोत 93.2%, संस्कृति श्रीवास्तव 93%, महक तिवारी 92.6%, माहिश्री भावसार 92.2%, हंसा राठौड़ 90.8%, तन्मय चोयल 90.6% अंक के साथ उत्तीर्ण हुए हैं वहीं कक्षा 12वीं में 68 में से 47 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा 8 विद्यार्थी द्वितीय रहे जिसमें बालिका राशि जैन ने 908% , रत्नेश रामावत 88.2% साहिल बरोड़ 88.2%, काव्या चौहान 85.8%, निमेष पाटीदार 84% , प्रज्ञा पाटीदार 83% , आशीष टाक 82.4% , अनिकेत चोयल 82.2% , पदम मोदी 81.8% रुद्र प्रताप सिंह 80.8% , प्रिशि जैन 80.8% एवं माया मारु ने 80 % अंक अर्जित किए। विद्यालय प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की ।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!