सरदारपुर – विधायक ग्रेवाल ने सिविल अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण, अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करने के दिए निर्देश

सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने सिविल अस्पताल सरदारपुर के निर्माणाधीन नवीन भवन का निरीक्षण किया गया। विधायक ग्रेवाल ने नवीन भवन के अपूर्ण कार्यो को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। सरदारपुर मे सिविल अस्पताल के नवीन भवन का 10 करोड की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है जो लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है।

निरीक्षण के दौरान चिकित्सको द्वारा नवीन भवन मे आवश्यक कार्य बताए गए जिसे पूर्ण करने के निर्देश भी विधायक ग्रेवाल ने संबंधित निर्माण कंपनी के मैनेजर को दिए। निरीक्षण उपरांत विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा सिविल अस्पताल सरदारपुर के चिकित्सको एवं कर्मचारियो की बैठक ली गई जिसमे सिविल अस्पताल के संचालन संबंधी चर्चा की गई।

इस दौरान सीबीएमओ डाॅ.शीला मजाल्दा, चिकित्सक अरूण मोहरानी, सचिन द्विवेदी, अनिल पाटीदार, यत्न जैन, बीपी त्यागी, पुलिस हाउसिंग बोर्ड के उपयंत्री सुरेश अलावा, निर्माण कंपनी के मैनेजर रोहित, न.प. अध्यक्ष प्रतिनिधी अर्पित ग्रेवाल, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चोहान, पार्षद संजय जायसवाल, परवेज लोदी, बबलु सोनेर, अम्बर गर्ग, दिनेश चोधरी, अर्जुन गेहलोत, तुषार गोराना सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!