ब्रेकिंग

राजगढ़ – आत्महत्या के लिए उकसाने में मामले में फरार 5 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजगढ़। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले एक वर्ष से फरार आरोपी को ग्राम तिरला से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी पर धार जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।

राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी हरसिंह पिता बालू निवासी ग्राम टिकमाझिरी आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में एक वर्ष से फरार था। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी की गिरफ्तार हेतु प्रयास किए जा रहे थे।

इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी हरसिह ग्राम तिरला में बाइक से घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने ग्राम तिरला से आरोपी हरसिंह को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

आरोपी की गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक प्रेमपाल चौधरी, आरक्षक दिलीप डुडवे तथा डायल 100 पायलेट अरशद खान की भूमिका रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!