रिंगनोद – SDM आशा परमार ने गुमानपुरा में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य पर जाहिर की प्रशंसा

रिंगनोद। एसडीएम आशा परमार शनिवार को ग्राम गुमानपुरा में स्थित श्री राम मंदिर पहुंची। यहां उन्होंने दर्शन-वंदन कर मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए प्रशंसा व्यक्त की। मंदिर का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग एसडीओ लक्ष्मीनारायण राठौर के देखरेख में किया जा रहा है, जिस पर एसडीएम ने उक्त विभाग को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसडीएम परमार ने कहा कि शासकीय मंदिर होने से शासन स्तर पर मंदिर निर्माण हेतु जो भी राशि मापदंड अनुसार स्वीकृत होगी, इस हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा।

वही मंदिर निर्माण समिति के सचिव लक्ष्मण सिंह राठौर ने मंदिर निर्माण की रूपरेखा विस्तार से एसडीएम को बताई। समिति के कोषाध्यक्ष नारायण पंवार ने बताया कि मंदिर के साथ साथ बावड़ी का जीर्णोद्धार, बाउंड्रीवाल और संत कुटिया का निर्माण भी किया जाना प्रस्तावित है।

इस दौरान लक्ष्मण सिंह राठौर, नारायण पंवार, भमरसिंह तड़वी, सरपंच सुमनबाई वास्केल, डॉ.बाबूलाल परवार, पेमालाल मोलवा, मन्नालाल जमादारी, लेखराज मोलवा, कालूराम चौधरी, राजेंद्र सिलाका, मांगीलाल परवार, पूनमचंद्र वास्केल, प्रकाश पंवार,राजस्व निरीक्षक दिनेश व्यास, पंचायत सचिव अमरु भूरिया, सहायक सचिव राजेश पंवार, पटवारी जामसिंह भाबर, कैलाश पटेल, भेरूलाल पंवार, सूर्यपाल सिंह राठौर, भूरालाल काग, तेजालाल काग सहित अनेक ग्रामवासी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे। संचालन डॉ.बाबूलाल परवार ने किया। उक्त जानकारी मंदिर निर्माण समिति के मीडिया प्रभारी रमेश प्रजापत ने दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!