ब्रेकिंग

सरदारपुर – कौशल कॉलेज में 1 वर्षीय ITI कोर्स हेतु 24 अगस्त को होगी प्रवेश परीक्षा, बालिकाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

सरदारपुर। शासकीय कौशल कॉलेज में प्रवेश हेतु 24 अगस्त को परीक्षा होगी। इसको लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं।
तकनीकी शिक्षा विभाग , जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश शासन एवं PANIIT के संयुक्त तत्वाधान में गठित परम फाउंडेशन द्वारा संचालित कौशल कॉलेज, सरदारपुर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बालिकाओं के लिए 1 वर्षीय आवासीय आईटीआई मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन कोर्स कराया जा रहा है। इस कोर्स के अंतर्गत 1 ही साल में लड़कियां इलेक्ट्रॉनिक, थ्रीडी प्रिंटिंग, ऑटो कैड , सीएनसी, फीटर, लेथ इत्यादि जैसे ट्रेड को मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन के कोर्स में सीखती है । कॉलेज से 1 वर्ष का कोर्स पूरा करने वाली प्रत्येक छात्रा को कॉलेज से रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।

कॉलेज से सत्र 2024-25 के बैच-1 की सभी छात्राओं को नौकरी मिल चुकी है, जबकि बैच-2 की छात्राओं के इंटरव्यू की प्रक्रिया इस माह पूरी हो जाएगी। फिलहाल बैच-4 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है।

इस तरह होगी प्रवेश प्रक्रिया –
कॉलेज में प्रवेश हेतु पहले प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा में सफल बालिकाओं व उनके अभिभावकों को काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल किया जाता है, जिसके बाद छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित होता है। सत्र 2025-26 (बैच-4) की प्रवेश परीक्षा 24 अगस्त को सुबह 11 बजे ITI कौशल कॉलेज सरदारपुर में आयोजित होगी। इच्छुक छात्राएं ऑनलाइन पंजीकरण कर सकती हैं, साथ ही परीक्षा केंद्र पर तत्काल रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस हेतु आयु सीमा 17 से 27 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं उत्तीर्ण तथा 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड एवं 2 पासपोर्ट आकार के फोटो आवश्यक दस्तावेज जरूरी हैं।

इस प्रकार होगी आवेदन प्रक्रिया –
कॉलेज में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं या परीक्षा शुरू होने से पूर्व कॉलेज पहुंचकर भी अपना पंजीकरण करा सकती हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!