ब्रेकिंग

दसाई में किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, विद्युत विभाग के सुपरवाइजर के न आने पर कुत्ते को सौप दिया ज्ञापन

दसाई। किसान अपनी समस्याओ को लेकर विद्युत मण्डल पर मंगलवार को ज्ञापन देने के लिए बडी संख्या में पहुंचे। लेकिन यहां किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। जब भी कोई जबाबदार ज्ञापन लेने नही पहुंचा तो एक कुत्ते को ही ज्ञापन दे दिया गया।

दरअलस भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे। किसान ओवरलोड ट्रांसफार्मर को बदलने, जिस स्थान पर वर्तमान में तार की व्यवस्था नही है वहा पर ताल डालने, बिजली के पोल के तार जिस स्थान पर नीचे झुक उन्हें ठीक कर ऊपर करने, किसानो को सिचाई के लिए 10 घंटे मिलने वाली बिजली में कटौती नही करने, दसाई सहित भरावदा, खुंटपला, लेडगांव, सभी जगहो पर चेन ब्लाॅक उपलब्ध करवाने, मेटिनेंस के नाम से जो बिजली कटौत्री होती है उसे माह मे एक बार करने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर सुपरवाइजर के नाम ज्ञापन देने पहुंचे थे। लेकिन कोई भी ज्ञापन लेने नही पहुंचा।

भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष दिनेश पाटीदार ने बताया कि विद्युत समस्याओ को लेकर किसानो द्वारा एक दिन पहले ही यानि सोमवार को सुपरवाइजार को जानकारी देती थी। मगर फिर भी विद्युत मण्डल पर आलाअधिारी नदारत रहे। मजबूरी में कुत्ते को ज्ञापन देना पड़ा। इस दौरान सुनील पाटीदार, प्रदीप पाटीदार नानालाल पाटीदार, रमेश चन्द्र बोलावाला, संतोष चौधरी ,बाबुलाल पानावाले, मुन्नालाल चौधरी, गोकुल पाटीदार, नरेन्द्र पाटीदार, गणेश पाटीदार, गोलू, विष्णु पानावाला सहित अन्य मौजूद रहे।

‎‎वही इस मामले में विभाग के सुपरवाइजर पुप्पेन्द्र साहू ने कहा कि किसानो द्वारा मुझे एक दिन पहले ही ज्ञापन के बारे में बताया गया था। मगर मेरी मीटिंग होने से समय पर नही पहुंच पाया। मेरे पास दो जगह का चार्ज भी है। किसानो की समस्या को देखकर उसे किसानो से बात कर हल करने का प्रयास किया जाएगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!