ब्रेकिंग

धार – मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संगठन धार के प्रतिनिधि मंडल ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर प्रांत अध्यक्ष से की मुलाकात

धार। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संगठन जिला शाखा धार के प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल स्थित प्रांत कार्यालय पहुँचकर कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर संगठन के प्रांत अध्यक्ष महेंद्र शर्मा एवं महामंत्री अजय दुबे, रामकुंडन सेन से मुलाकात की प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि धार जिले के जनजाति विभाग में कर्मचारियों की मांगों एवं शासन के आदेशों की लंबे समय से अनदेखी की जा रही है। इस पर प्रांत अध्यक्ष ने गंभीर संज्ञान लेते हुए तत्काल सहायक आयुक्त धार नरोत्तम बरकड़े एवं उपायुक्त इंदौर बृजेश पांडे से फोन पर चर्चा की, साथ ही भोपाल स्थित अधिकारियों से भी वार्ता की।

प्रांताध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि यदि स्थानीय स्तर पर कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो संगठन कमिश्नर कार्यालय भोपाल जनजाति विभाग में धरना-प्रदर्शन करेगा। धार जिले में शासन के आदेशों की अवहेलना पर आज ही कमिश्नर से विरोध दर्ज कराया जाएगा।

वही जिला अध्यक्ष दंगल दास बैरागी ने भी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि धार जिले की समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं हुआ तो जिले के होस्टल एवं आश्रम स्कूल का कार्य बंद कर दिया जाएगा और संगठन आंदोलन की राह पर चलेगा। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में जिला कार्यवाहक अध्यक्ष हीरालाल उपाध्याय, बाबूलाल चौहान, दिनेश परिहार, कैलाश बघेल, अंतिम शुक्ला, राजेंद्र रावत, नारायण दायमा सहित कई साथी मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!