राजगढ़ – शासकीय महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परम्परा पर परिसंवाद का हुआ आयोजन

राजगढ़। श्री राजेंद्र सूरी शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर-राजगढ़ में प्राचार्य प्रो. एलएस अलावा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम प्रभारी डॉ. ममता दास द्वारा भारतीय ज्ञान परम्परा के तहत महाविद्यालय में परिसंवाद आयोजित किया गया।

जिनके विषय तनाव प्रबंधन, फास्टफुड कल्चर बनाम परम्परागत भोजन, जंकफुड छोड़कर घर में बने भोजन से स्वास्थ्य लाभ थे। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. एलएस अलाव द्वारा तनाव दुर करने के उपाय बताये गये ओर घर का भोजन करने के लिये विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

प्रभारी डॉ.ममता दास द्वारा जंकफुड ओर फास्टफुड के नुकसान बताते हुए तनाव प्रबंधन कैसे किया जाये बताया। प्रो.आर.के.जैन द्वारा विभिन्न तनावो की जानकारी दी। प्रो.सरिता जैन ने घर पर बने भोजन का महत्व समझाया। डॉ. डीएस मुजाल्दा द्वारा मोटे अनाज का उपयोग करना बताया, प्रो.सुरेन्द्र रावत द्वारा विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन की जानकारी दी। डॉ. मोहितसिंह चौहान द्वारा फास्टफुड एवं जंकफुड से होने वाली बिमारी की जानकारी दी।

प्रो.लालिमा विययवर्गीय द्वारा फास्टफुड को घर पर ही बना कर विटामिन कैसे सम्मिलित करे समझाया। डॉ. राधा अलन्से द्वारा फास्टफुड एवं जंकफुड को कम कम से प्रयोग करने को कहा। डॉ. निधि बाजपेई द्वारा हरी पत्तेदार सब्जियों से स्वास्थ्य लाभ कैसे लिया जाये समझाया। डॉ. बसंती मुझाल्दा ने बताया बहारी भोजन पर केसे आकर्षित होते है, परन्तु उनसे केसे बचा जाये। डॉ. अंजली भाटी ने बताया किस प्रकार जंकफुड फास्टफुड को बेचने वाले अपना लाभ के लिये हमे नुकसान पंहुचा रहे है। विद्यार्थियों ने भी अपने विचार तनाव प्रबंधन, फास्टफुड एवं जंकफुड पर रखे। निर्मला मारू बी.ए. प्रथम वर्ष ओर सुरज भैरूसिंह बी.ए. तृतीय वर्ष, ने विचार रखे, ओर फास्टफुड एवं जंकफुड का प्रयोग कम से कम करने के लिये कहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ममता दास एवं आभार डॉ.मोहितसिंह चौहान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर विजयाराजे दरबार, महेश उपाध्याय, अजय राठौर, कमलेश चौहान महेन्द्र अलावा, दिपेश डांगी, मीना अलावा, बिन्दु गोखले, योगेश सांकला आदि समस्त स्टाफ एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!