दसाई। ग्राम दसाई के युवा ने एक बार फिर गांव और परिवार का नाम रोशन किया है। दसाई निवासी शिक्षक जगदीश मिनारे के पुत्र अखिलेश मीनारे ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अखिलेश ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2022 की परीक्षा में पहले वाणिज्य कर निरीक्षक (Commercial Tax Inspector) पद पर चयन पाकर गांव का मान बढ़ाया था। अब उन्होंने और भी बड़ी सफलता अर्जित करते हुए उप पुलिस अधीक्षक (DSP) पद पर चयन प्राप्त किया है।
अखिलेश की इस उपलब्धि से न केवल परिवार में बल्कि पूरे दसाई क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। परिजनों और ग्रामवासियों ने इस सफलता पर मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की।
ग्रामीणों का कहना है कि अखिलेश मीनारे की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने यह साबित किया है कि दृढ़ संकल्प, निरंतर परिश्रम और सही दिशा में की गई मेहनत से कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं है।



















