सरदारपुर। सरदारपुर न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत में 342 प्रकरणों का निराकरण हुआ, 83 लाख 78 हजार रुपए के अवार्ड पारित हुए वहीं चैक अनादरण, बैंक सहित अन्य विभागों के दो करोड़ 73 हजार रुपए से अधिक की बकाया राशि की वसुली हुई।
न्यायालय परिसर सरदारपुर में लोक अदालत का प्रथम जिला न्यायाधीश हेमंत यादव द्वारा मां सरस्वती का पूजन व माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर द्वितीय जिला न्यायाधीश रश्मि वॉल्टर, तृतीय जिला न्यायाधीश अब्दुल्लाह अहमद, व्यवहार न्यायाधीश कमला गौतम, अभिभाषक संघ अध्यक्ष कमल किशोर वैष्णव, उपाध्यक्ष रामलाल पाटिल, सचिव दिलीप सिंह भदोरिया, दिग्विजय सिंह राठौर भूपेंद्र जोशी सहित अभिभाषकगण उपस्थित थे।
प्रथम जिला न्यायाधीश हेमंत यादव के न्यायालय में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के सात प्रकरणों का निराकरण होकर 18 लाख 65 हजार रुपए के अवार्ड पारित हुए । इसी प्रकार चार एक्जीक्यूशन के प्रकरण का निराकरण होकर कुल 11 प्रकरणों का निराकरण हुआ।
जिला न्यायाधीश रश्मि वॉल्टर के न्यायालय में मोटर दावा दुर्घटना अधिकरण के प्रकरणों में 39 लाख 60 हजार रुपए के अवार्ड पारित होकर कुल 15 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिला न्यायाधीश अब्दुल्लाह अहमद के न्यायालय में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के प्रकरण में 25 लाख 53 हजार रुपए के अवार्ड पारित हुए वहीं बिजली के प्रकरणों में 6 लाख दो हजार रुपए की वसूली हुई। व्यवहार न्यायाधीश कमला गौतम के न्यायालय में कुल 34 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें वसूली व चेक अनादरण के मामले 6 लाख 96 हजार 273 रुपए की वसूली हुई। लोक अदालत मैं न्यायालय के बाहर कुल 275 प्रकरणों का निराकरण होकर दो करोड़ 34 हजार रुपए बैंक व अन्य विभागों की बकाया राशि की वसूली हुई।
लोक अदालत में अभिभाषक वैशाली जोशी, शबाना राठी, अंकित कच्छावा, सुमित चौहान, अजहर शेख, गजराज भूरिया, नाजीर जगदीश किरार, अजीत चौहान, रोहित नामदेव, कमलेश सोलंकी, आशाराम मालवीय, रामलाल चौहान, रीता यादव, जितेंद्र परमार, पप्पू यादव, मदनलाल मारू, कृष्णा चौधरी आदि का सहयोग रहा।