दसाई। ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभा की कमी नही होती है, बस है तो प्रतिभा को निखारने की। मेहनत हमेशा रंग भी लाती है यह बात कई बार सिद्ध हो चुकी है। एक बार फिर मेहनत ने अपना रंग बताया है। अखिलेश मिनारे ने इस बार दसाई के साथ-साथ अपने परिवार का नाम उप पुलिस अधीक्षक बनकर रोशन कर दिया। दादा शिक्षक के साथ पिता भी शिक्षक होने से हमेशा सही मार्ग दर्शन को अपना सपना बनाकर लक्ष्य को पूरा करने का बचपन में ही ठान लिया था कि मुझे आगे बढकर कुछ बनना हैं। परिणाम मध्यप्रदेश राज्यसेवा परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित होने पर अखिलेश मिनारे ने उत्तीर्ण करके उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयन हो गया। जैसे ही यह बात परिवार के साथ नगर में फेली चारो ओर बधाई का तांता लग गया।
मीनारें के पिता ने ताया कि बचपन से ही पढाई के साथ अन्य गतिविधियो में हमेशा होनहार रहा। अखिलेश ने कभी भी बडी कोचिन का सहारा नही लिया वह हमेशा ही दिनरात पढाई करने मे लगा रहता और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में लगा रहा जिसके कारण आज यह परिणाम आया है। अखिलेष मिनारे ने कहा कि माता पिता और दादा के साथ प्राथमिक विघालय (शिशु मन्दिर) का मार्ग दर्शन सही मिलने से आज में इस मुकाम पर पहुंचा हूँ। मेरे जीवन का उद्देश्य देश सेवा के साथ मावन सेवा है। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि कोई काम करने से पहले अपना लक्ष्य बनाये ताकि मंजील तक पहुॅचने मे आसानी हो सके।

उप पुलिस अधीक्षक बनकर अखिलेश मीनारे के दसई पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। चौपाटी से जुलूस निकालकर सरदार पटेल चौक, आजाद चौक पर स्वागत किया गया। आजाद चौक पर शहीद चंद्रशेखर विकास समिति द्वारा सम्मान किया गया। जहां पर ग्राम पंचायत के सरपंच कन्हैयालाल परमार, जीवन पाटीदार सुरेश पाटीदार,सुभाष मंडलेचा, दिनेश पटेल, नरेंद्र पंवार, राजेश खड़ी, गोपाल हामड, मदन पाटीदार, महेश मारू, अंकित मोदी , योगेश पंवार, पवन भूत, कमल पाटीदार, विरेन्द्र मन्दिरवाला, मनोहरलाल पाटीदार, सुरेश मन्दिरवाला, मनोहर राठोर, पवन खड़ी ने मिनारें की प्रति अपने विचार रखें। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन देवेन पाटीदार ने किया।