ब्रेकिंग

सरदारपुर – पीला मोजेक वायरस से नष्ट फसलो का होगा सर्वे, कांग्रेस के ज्ञापन पर प्रशासन ने लिया संज्ञान

सरदारपुर। तहसील मे पीला मौजेक वायरस एवं अत्यधिक वर्षा से नष्ट सोयाबीन एवं अन्य फसलो का सर्वे करने हेतु 10 सितंबर को विधायक प्रताप ग्रेवाल के नैतृत्व मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर, दसई, अमझेरा द्वारा ज्ञापन सौंपकर कृषि अधिकारी, हार्टिकल्चर विभाग के कर्मचारी, हल्का पटवारी, संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव का संयुक्त दल बनाकर 3 दिवस मे सर्वे के आदेश जारी करने की मांग की गई थी।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए गए ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन द्वारा रविवार को सरदारपुर राजस्व क्षेत्र सहित संपूर्ण धार जिले में पीला मोजेक वायरस, अतिवृष्टि, कीट प्रकोप से नष्ट सोयाबीन एवं अन्य फसलों के सर्वे करने के आदेश जारी किए गए है सर्वे दल में हल्का पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कृषकों की उपस्थिति में नष्ट फसलों का सर्वे कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

10 सितंबर को सौंपे गए ज्ञापन में विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा सेटेलाइट सर्वे बंद कर वास्तविक सर्वे किसानों के खेत पर जाकर करने की मांग को प्रमुखता से प्रशासन से रखा था। जिसे प्रशासन ने स्वीकार किया जिससे किसानों में हर्ष व्याप्त है वहीं विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर, दसई, अमझेरा ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!