रिंगनोद। रिंगनोद में शांति भंग कर रहे एक युवक पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं। रिंगनोद चौकी प्रभारी जीएस भयड़िया ने बताया कि युवक क्षेत्र में शांति भंग कर रहा था ओर मरने मारने पर उतारू हो गया था।
युवक को गिरफ्तार नही करते तो बडी घटना घटित कर सकता था। संज्ञेय अपराध घटित होने की आशंका पर युवक भरत पिता मोहन कनाश निवासी झाबुआ को गिरफ्तार कर तहसील कार्यालय सरदारपुर पेश किया गया। जहां से युवक को जेल भेजा है। कार्रवाई में चौकी रिंगनोद के एएसआई जितेंद्र नरवरिया, आरक्षक शिव, अनिल व दिनेश की भूमिका रही।