ब्रेकिंग

दसाई – भाजपा ने सेवा पखवाड़ा के तहत रक्त परीक्षण शिविर का किया आयोजन, पौधा रोपण भी किया

दसाई। सेवा पखवाडे के अंतर्गत मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रक्त परीक्षण एवं एक पेड मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यअतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय दिक्षीत अध्यक्षता राजीव बघेल ने की।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि सुरेश पाटीदार दिनेश पटेल, सुभाष मंडलोचा, मुकेश लोगरजीवाला थे। इस दौरान दिक्षीत ने कहाॅ कि हमें पेड लगाकर उसी देखरेख करना चाहिये ताकि वह बडा होकर हमें उसका लाभ मिल सके क्योकि पौधे बडे होगे तो ही लाभ मिलेगा। वही जीवन में कम से कम एक पौधा लगाकर उसे बडा करने का संकल्प हमें अवश्य लेना चाहिए।

‎रक्त परीक्षण के दौरान 200 से अधिक लोगो ने अपना रक्त परीक्षण करवाया। कार्यक्रम का संचालन कान्हा पाटीदार ने किया। आभार संजय रेणवाले ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बाबुलाल चावडा , दिलीप सोनी,प्रकाश पाटीदार,नारायण मुकाति,कैलाश पाटीदार,गोविन्द कानाभोपा, नरेन्द्र पंवार,देवानंद पाटीदार, बगदीराम फुलकर प्रदीप कानाभोपा, छगनलाल पाटीदार, मोतिलाल पाटीदार जीवन पाटीदार,मोहनसिह सौकली, गणेश भाटी, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
‎अतिथि द्वारा राममन्दिर,हनुमान मन्दिर,सहित कई जगह नगर में पौधारोपण किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!