ब्रेकिंग

दसाई में ‎विजयादशमी पर पुलिस चौकी में शस्त्र पूजन हुआ, चौकी प्रभारी निनामा बोले- समाज की शांति और सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता


‎दसाई।‎ विजयादशमी पर्व के अवसर पर पुलिस चौकी में परंपरागत शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। पंडित अंकित बैरागी ने विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा अर्चना कराई ।
‎इस अवसर पर दसाई चौकी प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। पूजा के बाद सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर विजयादशमी की शुभकामनाएँ दीं।‎

चौकी प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा ने कहा कि विजयादशमी का पर्व हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है। शस्त्र पूजन केवल परंपरा नहीं बल्कि यह हमारे संकल्प का प्रतीक है कि समाज की शांति, सुरक्षा और न्याय के लिए पुलिस हर समय तत्पर रहेगी।

‎पुलिस स्टाफ एएसआई ओमेंद्र सिंह भाटी प्रधान आरक्षक मन्नूसिंह भुरिया ,भारत भुरिया, आरक्षक मेहरबान सिंह गुर्जर, भेरूलाल पाटीदार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!