Diwali Lantern
ब्रेकिंग

राजगढ़ – संजय कॉलोनी में हुई चोरी के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हजार रुपये, बाइक व चांदी के आभूषण किए जप्त

राजगढ़। नगर संजय कॉलोनी में हुई चोरी के मामले में फरार आरोपी को राजगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिससे चोरी की बाइक, नगदी व आभूषण जप्त किए हैं। मामले में एक आरोपी को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

दरअसल राजगढ़ की संजय कॉलोनी में 17 अगस्त को फरियादी गोपाल भाबर के घर पर चोरी की वारदात हुई थी तथा फरियादी सुनील पिता कन्हैयालाल निवासी गोपाल आइल मिल परिसर के यहां भी चोरी की प्रयास किया था। मामले में राजगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी सोना उर्फ जसपाल निवासी संजय कॉलोनी राजगढ़ को गिरफ्तार किया था जिसने अपने साथी आरोपी काना उर्फ कपिल पिता शंकरलाल राठौड़ के साथ घटना करना स्वीकार किया था।

राजगढ़ थाना प्रभारी दिपकसिह चौहान ने बताया कि धार एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी पारुल बेलापुरकर व विजय डावर के निर्देश पर तथा एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी काना उर्फ कपिल पिता शंकरलाल राठौड़ निवासी संजय कॉलोनी राजगढ़ को मोहनखेड़ा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से 6 हजार रुपये, चांदी की 4 बिछुड़ी व 2 अंगूठे की बिछुड़ी तथा राजगढ़ में सोनगढ़ रोड़ से चोरी की गई बाइक भी जप्त की गई हैं।

उक्त कार्यवाही में एएआई सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक विपिन कटारा, रेमसिह बड़े, आरक्षक अमित बामनिया, दिलीप, सुनील मौर्य व राकेश बघेल की भूमिका रही हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!