राजगढ़ – क्षेमंकरी सोनाणा धाम पर पंचम प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ प्रारंभ, कल होगा भैरूजी का नगर भ्रमण

राजगढ़। साकेत नगर स्थित क्षेमंकरी सोनाणा धाम पर पंचम प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव का भव्य आयोजन हवन-पूजन के साथ शुरू हुआ। यह आयोजन 5 नवंबर तक चलेगा। इस आयोजन में कई बड़े संत अपनी निश्रा प्रदान करेंगे। तीन दिवसीय महोत्सव यज्ञाचार्य प्रकाशचंद्र शर्मा सोनगढ़ वाले के सानिध्य में सम्पन्न होगा।

मंदिर के सोनाणा खेतलाजी के परम भक्त लक्की कटारिया ने बताया कि श्री क्षेमंकरी सोनाणा खेतलाजी धाम पर तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन होगा। यह प्रतिष्ठा की पंचम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को प्रातः में गणेश पूजन के साथ मंडप प्रवेश हुआ तथा नवचंडी व भैरव पाठ प्रारंभ हुआ है। दोपहर में बाबा की हल्दी एवं मेहंदी के साथ संध्या 7:30 बजे महाआरती के पश्चात डांडिया रास एवं भक्ति का आयोजन होगा।

वही कल चार नवंबर को प्रातः माताजी व भैरुजी का हवन किया जाएगा तथा प्रातः 9:30 बजे प्रभु की आरती होगी। इसी दिन प्रातः 10:30 बजे भैरुजी का नगर भ्रमण होगा जो नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ पुनः सोनाणा खेतलाजी धाम पर समापन होगा। चल समारोह में जीतू धोरा रतलाम एंड पार्टी के द्वारा भक्ति भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी, साथ ही हाथी, घोड़े, बेलगाड़ी, आकर्षक रंगोली, महाकाल तोप, बाबा का श्रृंगारित रथ, आहोर राजस्थान के ढोल, गुजरात की शहनाई मुख्य आकर्षण रहेगा।

गौरव जैन ने बताया कि शहर में पहली बार आलौकिक महाआरती 551 दीपों से गांधी नगर गुजरात के पिंटू भाई जोशी के द्वारा की जाएगी। रात्रि 8:30 बजे से भव्य जम्मों जागरण भैरु भक्ति प्रारंभ होगी। जिसमें जोधपुर के सुप्रसिद्ध भजन गायक कुलदीप ओझा के साथ इंदौर के युवा जैन संगीत रत्न देवेष जैन व भजन गायिका सुश्री दिव्या वैष्णव भजनों की प्रस्तुति देंगी।

पांच नवंबर को महोत्सव के मुख्य आयोजन दिवस पर प्रातः 9:30 बजे आरती के साथ ही पूर्णाहुति होगी। प्रभु को छप्पन भोग लगाने के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन होगा जिसका लाभ कटारिया परिवार ने लिया है। शाम को महाआरती के साथ ही लक्की ड्रा का आयोजन भी किया गया है, जिसमें कई आकर्षक पुरस्कार रहेंगे।

ये प्रतिष्ठा वर्षगांठ निश्रा प्रदान करेंगे-

श्री रणथम्बोर गणेश मंदिर तिरला के गुरुदेव, श्री योगेश जी महाराज बालीपुर धाम, श्री प्रेमदास जी महाराज राम पालकी धाम, ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तम जी भारद्वाज श्री माताजी मंदिर राजगढ़, श्री छीमराज महाराज खेतलाजी धाम राजस्थान, श्री मंछाराम सेवाराम जी माली, राजस्थान, श्री भक्तराज पोकरमल जी रांगी, कानपुरा राजस्थान, श्री भोपाजी जी उम्मेदपुर जी, राजस्थान, श्री दशरथ जी महाराज, राजस्थान, श्री शुभम शर्मा राजगढ़ निश्रा प्रदान करेंगे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!