राजगढ़। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीतने पर राजगढ़ में डिसेंट क्रिकेट अकादमी पर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर अकादमी के जिला अध्यक्ष सचिन बाफना, उपाध्यक्ष नंदन वैद्य, सचिव यूनुस शेख, सदस्य दिलीप बागरेचा, इरशाद खान, धन्नालाल वर्फ़ा, सादिक कुरैशी, लाल सिंह झानिया, संजय चौधरी, कोच चंद्रपाल सिंह सिसोदिया व राहुल खराड़ी तथा मेंटर चेतन ठाकुर सहित सभी खिलाड़ियों ने ग्राउंड पर विश्व कप की जीत का जश्न मनाया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी करते हुए मिठाई बांटी गईं।


















