राजगढ़। आवारा मवेशियों को पकड़ने गए कर्मचारियों के साथ पशु पालक ने मारपिट की। इस बात को लेकर कर्मचारियों ने पशुपालक के विरुद्ध हल्ला करते हुए यादव भवन के सामने आदर्श सड़क के मार्ग को बंद कर दिया। सूचना मिलते ही नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश जायसवाल, सीएमओ ज्योति सुनारिया, उपाध्यक्ष दीपक जैन सहित पुलिसबल मौके पर पहुंचे।
दरअसल नगर परिषद द्वारा आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलाया गया हैं। इसी के तहत मंगलवार को परिषद के कर्मचारी आदर्श सड़क पर अस्पताल के समीप बैठे आवारा मवेशियों को पकड़ने गए थे। इसी दौरान पशुपालक राजेश गवली व उनके परिवार ने कर्मचारियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। इसी बात को लेकर नगर परिषद के सभी कर्मचारी सड़क पर उतर आए और आदर्श सड़क के मार्ग के बंद कर दिया। करीब आधे घण्टे तक मार्ग अवरुद्ध रहा।
मौके पर पहुंचे नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष व सीएमओ ने कर्मचारियों को समझाइश दी। जिसके बाद मार्ग पर यातायात पुनः सुचारू हुआ। कर्मचारी इसी मांग पर अड़े रहे कि जिस पशुपालक ने कर्मचारी के साथ मारपीट की है उनके विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाए। इधर, नगर परिषद अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवल, उपाध्यक्ष दीपज जैन, सीएमओ ज्योति सुनारिया सहित कर्मचारियों ने थाने पर कार्रवाई हेतु आवेदन सौपा।
नगर परिषद के दरोगा प्रवीण झूँजे ने बताया कि दोपहर बाद यादव भवन के समीप आवारा पशु को पकड़ रहे थे तभी राजेश यादव व उनकी माता द्वारा कर्मचारी नितिन झूँजे से मारपीट करने लग गए।
नगर परिषद सीएमओ ज्योति सुनारिया ने बताया कि आवारा मवेशियों को पकड़ने गए कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना हुई है। पशुपालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने हेतु आवेदन थाने पर दिया गया हैं।


















