राजगढ़। न्यू टैलेंट पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र धैर्य भाटोद्रा का राज्य स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ हैं। छात्र कक्षा 8वीं में अध्ययनरत है। छात्र ने जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें शानदार प्रदर्शन किया तथा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए थे। अब राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए छतरपुर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। छात्र ने स्कूल, नगर, जिला एवं अभिभावक का नाम रोशन किया छात्र की इस उपल्ब्धि पर स्कूल प्राचार्य विजय सिंह तोमर एवं गणेश पाटीदार ने छात्र एवं अभिभावक को बधाई दी।


















