राजगढ़। न्यू टैलेंट पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल राजगढ़ में प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। स्कूल संचालक विजयसिंह तोमर एवं गणेश पाटीदार ने बताया कि प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि प्रभा पालीवाल (RST ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स भोपाल,) सुनील दौराया(RST ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स भोपाल), राकेश किशोरे (ब्रांच मैनेजर MGCI इंस्टीट्यूट ऑफ इंदौर), संजय लिम्बोदिया ( विज्ञान विशेषज्ञ) उपस्थित थे। प्रदर्शनी में विज्ञान, गणित, हिंदी , अंग्रेजी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान आर्ट एवं क्राफ्ट इत्यादि समेत कुल 183 मॉडल बनाए गए थे।
इनके अतिरिक्त 80 से अधिक चार्ट थे एवं आर्ट एवं क्राफ्ट की शानदार कृतियां शामिल थी । अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए मॉडल में से प्रथम ,द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया।

सभी अतिथि विद्यार्थियों से उनके बनाए मॉडल और चार्ट से प्रभावित हुए तथा अवलोकन कर विद्यार्थियों से कई सवाल किए। स्कूल द्वारा आयोजित यह जिले की सबसे बड़ी प्रदर्शनी रही जिसमें विभिन्न विषयों से संबंधित मॉडल, चार्ट का समावेश था।
प्रदर्शनी का पालकों ने भी आनंद लिया।
मुख्य अतिथि प्रभा पालीवाल एवं सुनील दौराया ने पूर्व में आयोजित भारतीय मानक शाखा भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा के विजेता विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।


















