राजगढ़ – इंडियन वूमेंस क्लब ने मनाया बाल दिवस, नई कार्यकारिणी ने संभाली जिम्मेदारी

राजगढ़। इंडियन वूमेंस क्लब (IW.C) द्वारा बाल दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन राणा बख्तावरसिंह आश्रम में आयोजित हुआ। जहाँ क्लब सदस्यों ने बच्चों के साथ खेलकूद, जैसी कई मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया। बच्चों को स्कूल बैग, मिठाइयाँ और स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। क्लब की अध्यक्ष अलका रोहित जैन ने बताया कि “बच्चे समाज की नींव हैं। उनका मुस्कुराना ही असली उत्सव है।

नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन –
इस अवसर पर क्लब की नवीन कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमे अध्यक्ष अलका रोहित जैन, उपाध्यक्ष रागिनी विजय तोमर, सचिव हबीबा हुसेन बोहरा, सह सचिव रचना मुकेश कावड़िया, महामंत्री विजया विमल बाफना, मीडिया प्रभारी टीना नितेश मुठरिया, कार्यक्रम प्रभारी सपना नितिन सराफ, कोषाध्यक्ष सीमा रमेश जाट, मंच प्रभारी प्रीति राजेश जैन को मनोनीत किया गया। वही सदस्यों में मनीषा सुनील डूंगरवाल, स्वेता संजय भंडारी, एकता हरीश शाह , रंजना किशोर जायसवाल, लीना अनूज मूणत, जुली राहुल मूणत, राशिका पारीख, संगीता पाठक और मोनिका रवि मामा ने भी शपथ ग्रहण की

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!