सरदारपुर। सब जेल सरदारपुर का निरीक्षण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धार संजीव कुमार अग्रवाल ने शनिवार को किया। इस दौरान उन्होंने जेल में निरूद्ध समस्त बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बंदियों के स्वास्थ्य, भोजन, रहने की व्यवस्था और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी के संबंध में भी विस्तार से जानकारी ली गई।
न्यायाधीश अग्रवाल ने सजायाप्ता बंदियों के अपील मामलों की जानकारी भी ली। साथ ही उन्होंने उन बंदियों की स्थिति का भी जायजा लिया, जो जमानत मिलने के बावजूद जमानतदार के अभाव में जेल में हैं या जुर्माने के कारण सजा भुगत रहे हैं। उन्होंने बंदियों के केस से संबंधित समस्याओं को सुना और मौके पर ही समाधान और सुझाव दिए।
निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ने संपूर्ण जेल का अवलोकन किया और यह सुनिश्चित किया कि बंदियों के अधिकार, स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ-साथ न्यायिक प्रक्रियाओं में कोई कमी न रहे।
इस अवसर पर संजय कुमार परमार सहायक जेल अधीक्षक, नाथूलाल जाटव इंचार्ज प्रमुख मुख्य प्रहरी, सियाराम लिमनपुरे वारंट शाखा प्रभारी, धमेन्द्र आर्वे प्रहरी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।


















