दसई। इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त शर्मा और उनके साथी केमरा मैन पर इंदौर में आरटीओ कार्यालय में खुलेआम हमला कर दिया गया था। इस हमले को लेकर दसाई पत्रकार संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम चौकी प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया कि पूरे प्रकरण की उच्च रूतरीय स्वतंत्र जांच कराई जाए।
आरटीओ कार्यालय में वर्षो से सक्रिय दलालो एवं भ्रष्ट कर्मचारियों की पदस्थापिथ की समीक्षा कर उन्है तत्काल हटाया जाए पीडीत पत्रकार को न्याय दिलाया जाए।
इस अवसर पर रामकरण पटेल, मनीष चौधरी, जगदीश पटेल, प्रतीक राठौर, नरेन्द्र पंवार, प्रवीण मण्डलेचा, पंकज प्रजापत, सरदार पाटीदार, महेश पाटीदार विशाल शर्मा सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन सुभाष मण्डलेचा द्वारा किया गया।


















