राजगढ़ – संजय कॉलोनी में नलों में आ रहे गंदे पानी पर भड़के विधायक प्रताप ग्रेवाल, कहा- राजगढ़ को भागीरथपुरा बनाएंगे क्या?

नगर परिषद में बैठक लेकर विधायक ने जल प्रदाय के 10 बिंदुओं पर की चर्चा

राजगढ़। विधायक प्रताप ग्रेवाल सोमवार शाम राजगढ़ की संजय कॉलोनी में नलों में आ रहे गंदे पानी की वार्ड 4 के पार्षद प्रतिनिधि भारत सिंगार की शिकायत पर भ्रमण करने पहुंचे। विधायक ग्रेवाल जब संजय कॉलोनी में भ्रमण कर रहे थे इस दौरान नलों से आ रहे गंदे व बदबूदार पानी को देखकर वे भड़क उठे और अधिकारियों को कहने लगे कि राजगढ़ को भी भागीरथपूरा बनाने में लगे है क्या? जिस पर अधिकारी जवाब भी नही दे पाए।

दरअलस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने सोमवार को नगर परिषद राजगढ़ के सभाकक्ष में पार्षद व जल प्रभारी कर्मचारियों के साथ आवश्यक बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने जल प्रदाय के 10 बिंदुओं को लेकर अलग-अलग चर्चा की। साथ ही सीएमओ ज्योति सुनारिया से नगर में लगे वॉल्व की संख्या के बारे में जानकारी लेते हुए नगर में कितने लाख लीटर पानी की प्रतिदिन सप्लाई हो रही है इस पर भी उन्होंने जानकारी ली।

बैठक के दौरान पार्षदो ने पेयजल के संबंध में विधायक को अपनी समस्या से अवगत करवाया। वही उक्त बैठक 1 जनवरी को होना थी लेकिन यह बैठक तब नही होने पर विधायक ग्रेवाल ने नाराजगी जाहिर की। बैठक के दौरान अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, पार्षद राजेश गुंडिया, रमेश राजपूत, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण जैन, अजय जायसवाल, नीलेश सिंगार, भरत सिंगार सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

संजय कॉलोनी में विधायक ने किया भ्रमण –
बैठक के पश्चात विधायक ग्रेवाल संजय कॉलोनी के भ्रमण के लिए निकले। यहां विधायक ने रहवासियों से जानकरी ली कि नलों में शुद्ध पेयजल आ रहा है या फिर गंदा पानी। इस पर रहवासियों ने कहा कि कई समय से गंदा पानी नलों में आ रहा है। जिससे नगर परिषद को अवगत भी करवाया था लेकिन कोई सुधार नही हुआ।

वही संजय कॉलोनी में भ्रमण के दौरान विधायक को रहवासियों ने सफाई व्यवस्था को लेकर अवगत करवाया। रहवासियों ने नालियों को बताते हुए कहा कि लंबे समय से सफाई भी नही हो रही हैं। जिस पर विधायक ने सीएमओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जाए।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!