राजगढ़ – घर की बिस्तर पेटी में छिपाकर रखी थी अवैध शराब, पुलिस ने 62 हजार की शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

राजगढ़। पुलिस टीम ने ग्राम टिकमाझिरी में घर मे बिस्तर पेटी में छिपाकर रखी 20 पेटी अवैध शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।


दरअसल धार एसपी मयंक अवस्थी व एएसपी पारुल बेलापुरकर के निर्देश पर तथा एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में राजगढ़ थाना प्रभारी समीर पाटीदार के नेतृत्व में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु टीम गठित की गई थी।


थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी रुपसिंह पिता बापू खराड़ी निवासी ग्राम टिकमाझिरी के घर में बिस्तर पेटी में छिपाकर रखी गई 20 पेटी माउंट बीयर कीमत 62400 रुपये की जप्त कर आरोपी रुपसिंह को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय पेश कर पीआर लेकर अवैध शराब लाने व विक्रय करने के संबध में पूछताछ की जा रही है।


उक्त कार्रवाई में एएसआई जितेंद्र सांकला व रईश खान, प्रधान आरक्षक प्रकाश वसुनिया, आरक्षक सुनील मौर्य, सैनिक रतन डिंडोर व गजराज की भूमिका रही हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!