ब्रेकिंग

सरदारपुर – अमझेरा में अखिल भारतीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता कल से होगी प्रारंभ, तैयारी मे जुटे कमेटी सदस्य, चयनित 16 टीमें होंगी शामिल

सरदारपुर- अमझेरा। क्षेत्र के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 23 फ़रवरी रविवार से अमझेरा पुलिस थाने के पिछे मैदान मे होगा। जानकारी देते हुए बख्तावर क्रिकेट क्लब के शुभम दीक्षित ने बताया कि स्व राजा प्रेमसीह दत्तिगांव, स्व प्रहलाद सिह परिहार, स्व बाबूलाल सोलंकी, स्व भेरूलाल सोनी, स्व ओमप्रकाश दीक्षित, स्व विकास दीक्षित कि स्मृति मे अखिल भारतीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता महाराव बख्तावर सिह ट्राफी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशो कि चयनित 16 टीम प्रतियोगिता मे भाग लेगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 फ़रवरी को होगा।

6 दिवसीय टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार 121111 रुपये पूर्व केबिनेट मंत्री राजा राजवर्धन सिह दत्तिगांव एवं हर्षवर्धन सिह दत्तिगांव के द्वारा प्रदान किया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार 61111 रुपये पुनालाल मुनिया एवं दत्तिगांव परिवार कि और से प्रदान किया जाएगा। विजेता उपविजेता को ट्राफी उपसरपंच अर्जुन मोहनिया के द्वारा प्रदान कि जाएगी। साथ हि पूरे टूर्नामेंट मे अन्य आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएगे।

जिसमे मेन ऑफ द सीरीज 7500 रुपये वसिम काजी, शाहबाज कुरैशी, ओरेंज केप अवार्ड 4500 रुपये शुभम चौहान, परपल केप अवार्ड 4500 रुपये राम केवट रजत स्टोन क्रेशर, बेस्ट आल राउंडर अवार्ड 4500 रुपये धीरेन्द्र रघुवंशी, मेन आफ द मैच फाइनल 2100 रुपये नारायण दीक्षित भगवती दूध डेरी, प्रत्येक मैच मे मेन ऑफ द मैच पुरस्कार 500 रुपये एवं शील्ड पवन पुत्र सुंदर कांड मंडल द्वारा, बेस्ट फिल्डर अवार्ड 2100 रुपये मुकेश सिंगार, बेस्ट कीपर अवार्ड 2100 निर्मल वास्केल, बेस्ट कैच ऑफ टूर्नामेंट 2100 परवेज कुरैशी, बेस्ट चेरिंग अवार्ड 2100 पवन कमलिया, बेस्ट दर्शक ऑफ द टूर्नामेंट 2100 रुपये आजाद डेवलपर्स, ग्राउड आर्मी प्रोत्साहन 2100 रुपये रेम सिह भूरिया द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

साथ ही जल व्यवस्था श्री अमिझरा पार्श्वनाथ जेन मंदिर ट्रस्ट एवं भोजन व्यवस्था झगुडी बाइ देवा सिंगार जनपद अध्यक्ष सरदारपुर द्वारा रहेगी। आयोजन को लेकर कमेटी के सदस्यों द्वारा पिच निर्माण एवं मैदान कि बाउंड्री बनाने का कार्य किया जा रहा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!