Diwali Lantern
ब्रेकिंग

राजगढ़ में सीरवी समाज का 15 वां सामूहिक विवाह का आयोजन 30 अप्रैल निःशुल्क होगा, आयोजन को लेकर बैठक हुई संपन्न

विनोद सिर्वी @ धुलेट। एक छत के नीचे समाज में सांप्रदायिक और सामाजिक सद्भाव के साथ विवाह समारोहों में अनावश्यक खर्च और प्रदर्शन बाल विवाह और दहेज जैसी हानिकारक सामाजिक प्रथाओं को रोककर सामूहिक विवाह के ज़रिए समाज में समाज-हितैषी व्यवहार का बीज पड़ता है। उक्त बात अखिल भारतीय सिर्वी समाज के धार जिला अध्यक्ष डॉ. मुन्नालाल भायल ने सामूहिक विवाह पर आयोजित बैठक के दौरान श्री आईजी विद्यापीठ स्कूल राजगढ़ में रविवार को कहीं। उन्होंने कहा कि विवाह के ज़रिए लोगों की जीवनशैली और आदतें व्यक्तिगत और सामाजिक रूप से लाभकारी तरीके से बदलती हैं।

बैठक सर्वप्रथम मां आईजी की पूजा अर्चना व माता जी के जय गोश के साथ आरंभ किया गया। सामूहिक विवाह के विभिन्न पहलुओं पर समाज जनों ने अपनी-अपने विचार रखें। और सभी के द्वारा सामूहिक विवाह में सहयोग प्रदान कर विशाल आयोजन करने की बात समाज जनों ने कहीं।

15 वे सामूहिक विवाह का आयोजन 30 अप्रैल 2025 को निशुल्क किया जाएगा। उक्त निशुल्क सामूहिक विवाह सम्पूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी बनने का लाभ प्रेमचंद हिराजी काग परिवार छडावद ने लिया। जिस पर समाज जनों ने पुष्पमाला पहनाकर काग परिवार का अभिनंदन किया।

इस दौरान इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष भीमालाल चौधरी, बाबूलाल चौधरी कमलेश वर्फा, रमेश सतपुड़ा, दिनेश मोलवा, हरिराम सिंदडा, नारायण पंवार, शोभाराम चौधरी, संतोष परवार, शांतिलाल चौधरी, जगदीश राठौर, शंकरलाल वर्फा ,रतनलाल मुलेवा, लालूजमादारी, बाबूलाल कोतवाल, लक्ष्मण आगलेचा, शंकर चौधरी, मुन्नालाल चौधरी, टीकमचंद सोलंकी, रामलाल पटेल, मुकेश चोयल, मांगीलाल हामड, शंकर लाल सोलंकी, गोपाल वर्फा, नारायण चौधरी, संजय चौधरी, वर्दीचंद्राकाग, कन्हैयालाल जमादारी, लालाराम भायल, पूनमचंद्र मुलेवा सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थे। अंत मे आभार ट्रस्ट सचिव रमेश सतपुड़ा ने व्यक्त किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!