बाग क्षेत्र में डेंगू बीमारी ने दी दस्तक, ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से फैलने की संभावना

बाग। क्षेत्र में डेंगू बीमारी का फैलना शुरू हो चुका है। नगर के ब्लॉक कॉलोनी निवासी बालक को डेंगू होने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल बालक जिला चिकित्सालय बड़वानी में उपचाररत है। क्षेत्र में डेंगू मरीज मिलने के बाद अब इस बीमारी के ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से फैलने की संभावना है। रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को तत्काल कदम उठाना पड़ेंगे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व ग्राम बाग के उपसरपंच रोहित झंवर ने भी इस बाबद जिला कलेक्टर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को पत्र लिखा।

रविवार को इंटरनेट मीडिया में ब्लॉक कॉलोनी निवासी विनय पिता कसम कन्नौज को डेंगू होने की खबर वायरल हुई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला भी हरकत में आया। मरीज के पिता कासम कन्नौज ने बताया कि बालक को बुखार आने पर प्राथमिक उपचार बाग में ही करवाया। हालत में सुधार ना होने के बाद खून की जांच करवाई।

जिसकी रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव आया। डॉक्टर की सलाह पर बालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बड़वानी ले गया। जहां बीते पांच दिनों के ईलाज के पश्चात अब बालक की स्थिति सामान्य है।

ग्रामीण क्षेत्रों में देना होगा ध्यान, नही तो बीमारी बढ़ने का अंदेशा – स्वाथ्य अमले को डेंगू की रोकथाम के लिए तत्काल प्रयास करना होगें। नही तो स्थिति भयावह हो सकती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में आए बुखार के मरीज की डेंगू जांच भी अनिवार्य रूप से करना होगी। क्षेत्र के समस्त ग्रामों एवं फलये में एंटीलार्वा दवाई का अनिवार्य रूप से छिड़काव किया जाना होगा।

साथ ही अस्पताल में डेंगू की जांच एवं उपचार के साधन संसाधन भरपूर मात्रा में उपलब्ध रहे यह भी सुनिश्चित करना होगा। विभाग को डेंगू रोकथाम के लिए विशेष दल बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर ग्रामीणों को बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता भी लाना होगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!