दसाई। अतिप्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर पर शुक्रवार की रात्रि में समिति द्वारा खाटू श्याम भजन संध्या का विशाल आयोजन किया गया।
गणेशजी की आरती के साथ भजन संध्या का श्रीगणेश बडनगर के गायक विशाल अग्निहोत्रि ने गणेश वंदना प्रस्तुत की और तेज वर्षा ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करा दी। वही दुर्गा गामड राजगढ के श्याम बाबा के भजनों भक्तो ने खुब नृत्य किया। जिससे पूरा माहौल धर्ममय बन गया वही मोसमी शर्मा इंदौर द्वारा भी भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। साथ आशिष चावडा द्वारा भी एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत किये। भजन संध्या का रसपान भक्तो द्वारा देर रात तक किया।
गणेश चतुर्थी के प्रथम दिवस से ही यहाॅ पर गणेश जी का अलग-अलग श्रंगार किया जा रहा। यहाॅ कभी फुलो से तो कभी फलो से सजाया जा रहा है। प्रतिदिन होने वाले श्रंगार श्रदालुओ के लिये आकर्षण का केन्द्र रहा। अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर प्रसिद्व कचहरी वाले चिंतामन गणेशजी की महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें हजारो श्रद्वालुओ शामिल हुए। वही इस पावन अवसर पर महाप्रसादी का वितरण किया गया।



















