नरेन्द्र पंवार @ दसाई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती गुरुवार को गुप्तेश्वर मन्दिर में भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबुलाल चावडा के मुख्यअतिथि में मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण मुकाति ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि भाजपा जिला मंत्री मुकेश केवलजी, दिलीप सोनी, दिनेश पटेल मिश्रीलाल चौहान थेम अतिथियो द्वारा पण्डित उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया।
जिला मंत्री केवलजी ने दिनदयाल उपाध्याय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन राकेश नाहर ने किया व आभार प्रकाश पाटीदार ने व्यक्त किया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाकर नगर में सफाई की गई । इस दौरान सुभाष मण्डलेचा , ओमप्रकाश होळलवाला, मुकेश लोगरजीवाला, बगदीराम फुलकर, कन्हैयाला पाटीदार, संजय रेणवाला, विशाल पाटीदार, राजेश भूत, भरतदास वैष्णव नारायण भिमाजीाला, शंकरलाल चौहान, रोहित सोनगारा, कंले बिलवाल, आदित्य प्रजापत, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


















