नरेंद्र पंवार @ दसाई। भक्ति एंव शक्ति और आराधना का महापर्व नवरात्र का त्योहार नगर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। नवरात्रि में प्रतिदिन सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव के साथ-साथ भवानी माता मन्दिर, अम्बिका माता मन्दिर, कालिका माता मन्दिर सहित अनेक स्थानो पर गराबो की रंगारंग प्रस्तुतियो के साथ डांडिया का रास के आयोजन ने हर किसी का मनमोह लिया।
नगर के प्रसिद्व कांच के चारभूजा मन्दिर से पर महा नवमी के अवसर पर बुधवार को दसाई के इतिहास की सबसे बडी 451 फीट लम्बी चुनरी यात्रा का आयोजन पाटीदार समाज द्वारा किया। प्रातःचुनरी यात्रा चारभूजा मन्दिर से प्रारम्भ होकर अम्बिका माता मन्दिर पहुंची। जहां महाआरती का आयोजन किया गया। चुनरी यात्रा में सेकडो श्रद्वालुओ ने भाग लिया वही यात्रा का नगर में कई मंचो द्वारा स्वागत किया गया।
नवरात्रि के अंतिम दिवस महानवमी के अवसर पर प्रातःसे ही मन्दिरो में दर्शन के लिये श्रद्वालुओ की भीड रही। राम रामेश्वर मन्दिर में विशेष साज-सज्जा की गई। प्रातः भगवान श्रीराम का महाअभिषेक किया गया। दोवहर में महाआरती के साथ महाप्रसादी का वितरण किया गया।