दसाई। दसाई की वर्षों पुरानी और जनहित से जुड़ी प्रमुख मांगों को लेकर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद विकास समिति दसाई के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट कर आवेदन पत्र सौंपा। इस अवसर पर क्षेत्र के पूर्व विधायक मुकामसिंह निंगवाल भी उपस्थित रहे।
समिति द्वारा सौंपे गए आवेदन पत्र में दसाई नगर के सर्वांगीण विकास के लिए नगर पंचायत की स्थापना, महाविद्यालय (कॉलेज) की स्वीकृति तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जैसी अत्यंत आवश्यक और जनकल्याणकारी मांगों को प्रमुखता से रखा गया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान में दसाई नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी निरंतर बढ़ रही है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक कार्यों के लिए दूर-दराज़ के शहरों पर निर्भर रहना पड़ता है।
समिति सदस्यों ने बताया कि यदि दसाई को नगर पंचायत का दर्जा मिलता है तो स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों को गति मिलेगी, स्वच्छता, सड़क, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाओं में सुधार होगा और शासन की योजनाओं का सीधा लाभ नागरिकों तक पहुंचेगा। वहीं महाविद्यालय की स्थापना से क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा, जिससे शैक्षणिक और सामाजिक विकास को बल मिलेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग को लेकर कहा गया कि आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को समय पर उपचार मिल सके, इसके लिए यह अत्यंत आवश्यक है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रतिनिधिमंडल को मांगो पर विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को प्रस्तावों का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश देने की बात कही। इस दौरान भाजपा नेता सुरेश पाटीदार व शहीद चंद्रशेखर आजाद विकास समिति के सचिव नरेन्द्र पंवार, पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।


















