दसई। पुलिस ने मुखबिर कि सूचना ग्राम घटोंदा में एक घर से अवैध शराब जप्त की है। पुलिसन ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
दसई पुलिस चौकी प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा ने बताया कि धार एसपी मयंक अवस्थी तथा एएसपी पारुल बेलापुरकर, एएसपी विजय डावर व एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन व अमझेरा थाना प्रभारी राजू मकवाना के नेतृत्व में पुलिस टीम को सफलता मिली है।
पुलिस टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम घटोदा निवासी कन्हैयालाल के घर पर दबिश देकर घर मे रखी 9 पेटी लेमाउंट बियर, 14 पेटी देसी प्लेन शराब, 6 पेटी देशी मसाला शराब, 2 पेटी लंदन प्राइड वोदका तथा 3 पेटी रॉयल सिलेक्ट कुल 34 पेटी अवैध शराब कुल 333 बल्क लीटर कीमत 1 लाख 49 हजार 580 रुपये की जप्त की गई। मामले में आरोपी कन्हैयालाल पिता उमराव निवासी ग्राम घटोदा को गिरफ्तार किया गया तथा शराब रखने वाले आरोपी सुभाष पिता गजानन्द निवासी ग्राम घटोदा फरार हैं। जिसकी तलाश हेतु टीम गठित की गई हैं। मामले में दोनों आरोपियो के विरुद्ध 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया हैं।
उक्त कार्रवाई में पुलिस चौकी दसई के प्रधान आरक्षक मन्नुसिह भूरिया, आरक्षक मेहरबान सिंह, महिला आरक्षक मंजू देवड़ा व सैनिक भेरूलाल का योगदान रहा।