दसाई। प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण नेत्र शिविर का आयोजन हुआ। प्रातः शिविर का शुभारम्भ डाॅ मोनिका पटेल व डाॅ प्रदीप मालवीया ने सरस्वती माता का पूजन कर किया। डाॅ प्रियंका साूध ने बताया कि शिविर में 130 मरीजो की जांच की गई जिसमें से 15 मरीजो को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिये शंकरा आई सेन्टर इन्दौर भेजा गया। शिविर में भारतसिह ठाकुर, राजेन्द्र चौहान, आशा जैन, राखी कुशवाह, प्रदीप वास्केल, मंजू चौहान, जय कायक, संजय मेवाती, शिवानी प्रवीण सहित अन्य उपस्थित रहे।
