ब्रेकिंग

दसाई – दशहरा पर्व को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में, मंडी में 61 फिट के रावण का होगा दहन

दसाई। दशहरा पर्व को लेकर दसाई में तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं। 2 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया जाएगा।  मंडी परिसर में पर परंपरा अनुसार 61 फीट ऊंचा रावण पुतला बनाया गया है। आजाद युवा संगठन अध्यक्ष जयश खाचरोद ने बताया मंडी परिसर मे रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी। सार्वजनिक रूप से एक स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होते हैं।

आजाद युवा संगठन द्वारा मंडी परिसर में रावण दहन का आयोजन किया जाता है। इधर, अम्बिका माता मन्दिर से बैंड-बाजा के साथ प्रभुराम, लक्ष्मण, हनुमान की झांकी निकाल जाएगी जो की  तोरण दरवाजा ,नया बाजार होते से मंडी परिसर जाएगी जहां पर 8 बजे रावण दहन किया जाएगा परिसर में समिति द्वारा भी विशेष रूप से भव्य स्तर पर आयोजन किया जाएगा। हजारों लोग मंडी परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

आजाद युवा संगठन कार्यकर्ता द्वारा रावण पुतले को तैयार करने में समिति लाला भग्गाजी, गौरव पटे, ऋषभ पटेल, ऋतुराज भालोड़, हर्षवर्धन भालोड़, केशव श्यामभाणेज, दीपक महांकाल, राज पटेल, अनुराग पटेल, मोहित राठौड़, संदीप चेन्नाजी, जितेंद्र होटल, शुभम पटेल, महादेव पटेल, नीरज पटेल, मोहित, संजय राठौड़ ,कार्तिक राठौड़, विजय धन्नजी, अजय धन्नाजी, विकाश, चयन जीवहारचंद ,चिराग घाटी, हर्षित, ‎पंकज आदि कार्यकर्ता जुटे हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!