ब्रेकिंग

दसाई – कपास्थल में पुलिस जवानों पर हमला करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

नरेंद्र पँवार @ दसाई। ग्राम कपास्थल में पुलिस पर हमला करने वाले 9 लोगों को दसई चौकी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में बाकी आरोपी अब भी फरार हैं। जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही हैं। वही गिरफ्तार आरोपियों का दसाई में पुलिस द्वारा जुलूस भी निकाला।

दरअसल पुलिस चौकी दसई पर पदस्थ प्रधान आरक्षक भारत बामनिया, प्रधान आरक्षक मन्नुसिह और आरक्षक रमेश भोसले 2 पक्षो में विवाद की सूचना पर 2 अक्टूबर की रात्रि में ग्राम कपास्थल पहुंचे थे। यहां तीनो पुलिस जवानों के साथ आरोपियो ने जमकर मारपीट करते हुए उन्हें घायल कर दिया था। मामले में पुलिस ने 19 नामजद सहित 8 से 10 अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज किया था।

दसई चौकी प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा ने बताया कि धार एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश पर तथा एएसपी पारुल बेलापुरकर व विजय डावर तथा एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में व अमझेरा थाना प्रभारी राजू मकवाना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पुलिस जवानों पर हमला करने वाले आरोपी गंगाराम पिता सुखराम, मदन पिता काशीराम, प्रकाश पिता शोभाराम, राधेश्याम पिता शोभाराम, सुभाष पिता कैलाश, सोहन पिता अमरसिंह, कैलाश पिता शोभाराम, हरेसिंह पिता नन्दराम सभी निवासी ग्राम कपास्थल बयड़ा तथा मुन्नालाल पिता अम्बाराम निवासी ग्राम अकोदा थाना तिरला को गिरफ्तार किया गया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!