नरेंद्र पँवार @ दसई। ग्राम दंतोली में दौलतपुरा तालाब से पाइप चोरी के मामले का दसई चौकी पुलिस द्वारा खुलासा किया गया हैं। मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी के पाइप बरामद किए हैं।
दसई चौकी प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा ने बताया कि शक्तिसिंह राठौर निवासी दंतोली ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 25 नवंबर को उनके खेत दौलतपुरा तालाब से अज्ञात बदमाश पानी की मोटर व पाइप चुराकर ले गए हैं। मामले में धार एसपी मयंक अवस्थी तथा एएसपी पारुल बेलापुरकर व विजय डावर के निर्देश पर एवं सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार व अमझेरा थाना प्रभारी राजू मकवाना के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर बदमाशो की तलाश शुरू की गई।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामसिंह पिता अम्बाराम खराड़ी निवासी दौलतपुरा व दिनेश पिता नदनराम बारिया निवासी आनंदखेड़ी को गिरफ्तार कर आरोपियो से चोरी की गए 16 पाइप कीमत 12 हजार रुपये के जप्त किए हैं। आरोपियो से प्रकरण में पूछताछ जारी हैं।
आरोपियो की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी जगदीशचन्द्र निनामा की टीम के प्रधान आरक्षक मन्नूसिह भूरिया व अब्दुल रउफ खान, आरक्षक मेहरबानसिंह गुर्जर व रमेश तथा सैनिक भेरूलाल पाटीदार का योगदान रहा हैं।


















