दसई – गोपालकृष्ण गोशाला में गोवर्धन पूजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल

नरेंद्र पँवार @ दसई। गोपालकृष्ण गोशाला में गोवर्धन पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धार जिलापंचायत अध्यक्ष सरदारसिह मेडा शामिल हुए। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक प्रताप ग्रेवाल ने की। कार्यक्रम में जिलापंचायत सदस्य कु. गायत्री राजपुरोहित, पूर्व जनपद सदस्य सुभाष मंडलेचा, जनपद सदस्य बालमुकुन्द्र पाटीदार, धूलजी रेवाटिया ग्राम पंचायत के सरपंच कन्हैयालाल परमार भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर मुकाति सहित अन्य जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियो द्वारा गोमाता का पूजन के साथ आरती की। आयोजन को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष धार सरदार सिंह मेडा ने कहा कि गाय गौ और गंगा पूज्यनीय है और गोमाता की सेवा करने वाला बडा भाग्यशाली होता हैं। गोमाता के गोबर, दुध से लगाकर सभी चीजे अमृत का काम करती हैं। इसलिये हमेंशा गोमाता की सेवा करते रहना चाहिए।

वही विधायक ग्रेवाल ने कहा कि हम मकान तो बडे-बडे बनाते हे मगर उसमें गाय को पालने की व्यवस्था नही रखते है आज आवश्यकता हैं गाय को पालने की ताकि हमारा घर का वार्तावरण भी अच्छा रहे।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए गोशाला के अध्यक्ष अशोकसिह रघुवंशी ने कहा कि आज व्यक्ति कुत्ते पालने का शोक रहता है मगर गोमाता को पालने का मन कम रहता है जबकि गौमाता में भगवान का वास होता हैं।

कार्यक्रम में पर हमेंशा गोशाला में सेवा देने वाले राधेश्याम विश्वकर्मा डॉ. कुन्दन वर्मा, प्रेमनारायण पटेल, नारायण मुकाति, देवेन्द्र पाटीदार, रामकरण पटेल, बाबूलाल चावडा, लालचंद पाटीदार के अलावा गोशाला में काम करने वाले बबलु, रवि नारायण, लक्ष्मीनारयण और विशाल का सम्मान भी समिति द्वारा किया गया।


कार्यक्रम का संचालन राकेश नाहर ने किया तथा आभार राजकुमार पाटीदार ने व्यक्त किया। इस अवसर पर रामनारायण पाटीदार, सुरेश पाटीदार, देवेन्द्र पाटीदार, दिलीप सोनी, रवि वालासिवा, रुपेश पाटीदार, जीवन पाटीदार, लालचंद सालसी, गजेन्द्र पुराणिक, गोवर्धन जोशी, अनिल जोशी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!