राजगढ़। श्री अंबिका माताजी एवं आदेश्वर जी सांस्कृतिक एवं मनोरंजन मेले का आयोजन नगर परिषद द्वारा इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है। यह मेला 20 दिसंबर से प्रारंभ होकर 10 जनवरी 2026 तक चलेगा मेला मार्केटिंग सोसायटी परिसर में आयोजित होगा। मेले को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं।
आयोजन को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवाल की सहमति से मेला निगरानी समिति बनाई गई हैं। जिसमें श्रीमती अंगुरिबाई बलराम मकवाना को मेला समिती का अध्यक्ष बनाया गया हैं। मार्केटिंग सोसायटी ग्राउंड पर झूले चकरी के लगने का दौर प्रारंभ हो गया हैं।
मेला समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि बलराम मकवाना ने बताया कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के मनोरंजन के लिए नगर परिषद द्वारा मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। मेले में बच्चों से लेकर बड़ो तक के मनोरंजन का ध्यान रखा गया हैं। इसमे बर्तन, कटलरी, किराना, कपड़ा, हार्डवेयर, जनरल सामग्री, होटल, झूले, चक्री, सिनेमा सहित खेल तमाशो की दुकानें लगेगी। मेले का उद्घाटन 20 दिसंबर को क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल के मुख्य आतिथ्य में होगा।

















