ब्रेकिंग

राजगढ़ – शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल पर्व मनाया, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन

राजगढ़। श्री राजेंद्र सूरी शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर-राजगढ़ में मेजर ध्यानचंद जी का जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल पर्व के रूप में (राष्ट्रीय खेल दिवस) 29 अगस्त से 31 अगस्त तक मनाया गया। जिसमें महाविद्यालय के अधिकारी/कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल गतिविधियों में जिसमें क्रीकेट, 100 मीटर दौड़, डिस्क थ्रो, जेविलयन थ्रो, कब्बडी महिला एवं पुरूष, शतरंज, साईकिलिंग प्रतियोगिता करवाई गई।

इन गतिविधियों में सम्मिलित होकर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी का जन्म उत्सव महाविद्यालय परिसर में उत्साह पूर्वक मनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.एल.एस.अलावा एवं महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ ने इस कार्यक्रम में रनिंग, साईकिलिंग शतरंज जैसी प्रतियोगिता में भाग लिया एवं छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ प्रो.सरिता जैन, चेयरमेन वाणिज्य देवी अहिल्या वि.वि.इन्दौर प्रो. आरके जैन, डॉ. डीएस मुजाल्दा, डॉ.ममता दास, डॉ. बीएस बघेल, प्रो. सुरेन्द्र रावत, डॉ. निधि बाजपेई, लालिमा विजयवर्गीय, डॉ. बसंती मुझाल्दा, डॉ.राधा अलन्से, डॉ. मोहितसिंह चौहान, अंजली भाटी, विजयाराजे दरबार, महेश उपाध्याय, महेन्द्र अलावा, दिपेश डांगी, कमलेश चौहान, अजय राठौर, मीना अलावा, खुशी गेहलोत, योगेश सांकला आदि कउपस्थिति रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

सरदारपुर – जनजाति विकास मंच ने जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन, प्रतिभाओं के साथ शिक्षकों का भी हुआ सम्मान, SDOP परिहार ने कहा- विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का पालन कठोरता से करें

Read More »
error: Content is protected !!