राजगढ़। श्री राजेंद्र सूरी महाविद्यालय सरदारपुर- राजगढ़ में राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने ऑपरेशन मुस्कान को लेकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों से साथ ही उन्होंने ऑपरेशन मुस्कान को लेकर समझाइए दी गई।
थाना प्रभारी राजगढ़ दीपक सिंह चौहान द्वारा विद्यार्थियों से वन-टु-वन चर्चा की गई एवं संवाद कर महिला संबधी अपराध एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराध को लेकर जागरूक किया। थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी तरह घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देवे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉक्टर डीएस मुजाल्दा ने किया। इस दौरान महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।


















