ब्रेकिंग

राजगढ़ – शासकीय महाविद्यालय में ‘गौरवशाली भारत’ पर व्याख्यानमाला कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों को भारत के गौरवशाली इतिहास से करवाया अवगत

राजगढ़। श्री राजेंद्र सूरी शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर-राजगढ़ में गौरवशाली भारत पर व्याख्यानमाला कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य एलएस अलावा एवं मुख्य वक्ता आशीष बोरासी जिला अनुसूचित जाति कार्य प्रमुख धार मुख्य रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता आशीष बोरासी ने वसुदेव कुटुंबकम और सर्वे भवंतु सुखिन: के साथ गौरवशाली भारत का वर्णन किया। साथ ही उन्होंने कृषि और सांस्कृतिक धरोहर, योग, चिकित्सा विज्ञान में भारत का गौरवशाली इतिहास से विद्यार्थियों को अवगत करवाया।

कार्यक्रम में विजय मुकाती, कमलेश चौहान, रोहित सोलंकी, प्रकाश पाटीदार सुनील पाटीदार तथा महाविद्यालय के प्रो. आरके जैन, प्रो. सरिता जैन, डॉ. बीएस बघेल, लालिमा विजयवर्गी, डॉ. निधि बाजपेई, डॉ. राधा अलंसे, डॉ. बसंती मुजाल्दा, अजय राठौर, कमलेश चौहान, योगेश सांखला सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजुद रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ममता दास ने किया तथा आभार डॉ. डीएस मुजाल्दा ने व्यक्त किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!