राजगढ़ – शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राजगढ़। श्री राजेंद्र सूरी शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर-राजगढ़ में शनिवार को स्वामी विवेकानंद कैरियर प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. डीएस मुजाल्दा द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय प्रो. एलएस अलावा ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से विद्यार्थियों को अवगत कराया तथा विद्यार्थी जीवन में प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।

कला संकाय विभागाध्यक्ष प्रो. सरिता जैन ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन को अपने प्रेरणा स्रोत बनाकर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारण करने के लिए प्रेरित किया प्रो. राकेश शिंदे ने वायु का उल्टा करके युवा हो जाते हैं इसलिए युवाओं को अपने लक्ष्य पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में निमिष भंडारी बीएससी प्रथम वर्ष एवं लक्ष्यदीप चौधरी बीए प्रथम वर्ष ने अपने विचारों को रखा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निमिष भंडारी एवं द्वितीय स्थान लक्षद्वीप चौधरी ने प्राप्त किया। इसके साथ निबंध प्रतियोगिता निबंध का आयोजन किया गया इसमें कुल 7 विद्यार्थियों ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भी निमिष भंडारी, द्वितीय स्थान यश परमार, बीएससी प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर लक्षद्वीप बीए प्रथम वर्ष, दानिश शाह बीएससी प्रथम वर्ष, शिवानी राणे बीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ डॉ ममता दास, प्रो. सुरेंद्र रावत, डॉ निधि बाजपेई, बसंती मुजाल्दा, डॉ मोहित सिंह चौहान, स्नेह लता मंडलोई, डॉ राधा अंलसे, विजयाराजे दरबार, महेश उपाध्यक्ष, बिंदु गोखले, योगेश सांखला, खुशी गहलोत आदि उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!