ब्रेकिंग

राजगढ़ की संजय कॉलोनी में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण जप्त, एक आरोपी फरार

राजगढ़। नगर की संजय कॉलोनी में हुई चोरी की वारदात का राजगढ़ थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे सोने-चांदी के आभूषण जप्त किए। वही मामले में एक आरोपी फरार हैं।

राजगढ़ थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान ने बताया कि 17 अगस्त को फरियादी गोपाल पिता बहादुर निवासी संजय कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रात्रि में उसके घर मे घुसकर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नगदी रुपये व सोने-चांदी के आभूषण ले गए। साथ ही फरियादी सुनील पिता कन्हैयाल कोठारी ने भी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि अज्ञात बदमाशों ने गोपाल आइल मिल परिसर में चोरी करने का प्रयास किया हैं। दोनों मामले में अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए थे। मामले में धार एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी पारुल बेलापुरकर व विजय डावर के निर्देश पर तथा सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को सफलता मिली हैं।

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सोना उर्फ जसपाल पिता रामा सिकलीगर निवासी संजय कॉलोनी को पकड़कर थाने पर लाकर पूछताछ करने पर उसने अपने साथी काना उर्फ कपिल पिता शंकरलाल राठौड़ निवासी संजय कॉलोनी राजगढ़ के साथ दोनों ही स्थानों पर वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी सोना उर्फ जसपाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक जोड़ सोने के टॉप्स, एक चांदी की चूड़ी, एक चांदी की अंगूठी तथा एक जोड़ चांदी के पायजेब कुल कीमत 90 हजार रुपये का चोरी गया सामान जप्त किया हैं। आरोपी ने शेष चोरी का सामान अपने साथी काना उर्फ कपिल के पास होना बताया जो घटना दिनांक से ही फरार हैं। जिसकी तलाशी हेतु टीम गठित की गई हैं।

उक्त कार्रवाई में राजगढ़ थाने के एएसआई सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक विपिन कटारा व रेमसिह बडे, आरक्षक अमित बामनिया, आरक्षक दिलीप व सुनील मौर्य की भूमिका रही हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!